उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसे को दावत दे रही मेरिविल स्टेट रोड, सड़क खोदकर भूले अफसर

मसूरी में पेयजल निर्माण निगम ने आठ से ज्यादा सड़कें खोदी हैं. अफसोस अभी तक इन सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया है. इनमें बार्लोगंज मेरिविल स्टेट रोड भी शामिल है. इस रोड पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं.

Mussoorie Road
बार्लोगंज मेरिविल स्टेट रोड

By

Published : Apr 9, 2021, 10:25 AM IST

मसूरीः शहर के बार्लोगंज मेरिविल स्टेट क्षेत्र की सड़क खस्ताहाल स्थिति में है. इसकी संबंधित अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. यहां विभिन्न कंपनियों ने सड़क तो खोद दी हैं, लेकिन उन्हें दुरुस्त नहीं कर पाई हैं. इस कारण सड़क लगातार हादसों को दावत दे रही हैं. लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहिया वाहन सवार कई बार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. बावजूद इसके पालिका और संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

हादसों को दावत दे रही मेरिविल स्टेट रोड.

दरअसल, मसूरी के बार्लोगंज मेरिविल स्टेट से शहर आने वाले संपर्क मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है. कई बार स्थानीय लोग, पालिकाध्यक्ष व क्षेत्रीय सभासद को सड़क की समस्या से अवगत करा चुके हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे लोग काफी आक्रोशित हैं. स्थानीय निवासी रजनी गोदियाल का कहना है कि मेरिविल स्टेट से मसूरी आने वाले संपर्क मार्ग की हालत बहुत खराब है. रोड खोदने से बजरी रोड पर पड़ी है. जिस पर फिसलने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में क्षेत्रीय सभासद व पालिकाध्यक्ष को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. जबकि, रोड को खोदे हुए एक माह से अधिक का समय हो गया है. वहीं, एक अन्य स्थानीय निवासी ओपी थपलियाल ने भी कहा कि इस रोड को पहले एक कंपनी ने खोदा, उन्होंने हल्की मरम्मत की फिर किसी और ने खोद दिया. जिससे स्थानीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःसड़क की कनेक्टिविटी के लिए आंदोलन, रेल रोकने की दी चेतावनी

वहीं, मामले में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि वास्तव में यह गंभीर मामला है. इस रोड को पेयजल निर्माण निगम ने खोद दिया है. कई बार सड़क की मरम्मत को लेकर वो बात कर चुके हैं, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. अब इस संबंध में पेयजल निर्माण निगम के अधिकारियों से जल्द बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि मसूरी को पानी मिले यह अच्छी बात है, लेकिन रोड न बने यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल निगम ने शहर में आठ से ज्यादा सड़कें खोद दी हैं, जिनमें लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details