उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साहिया मंडी का कूड़ा बना लोगों के लिए मुसीबत, बीमारियों को दे रहा दावत - विकासनगर में कूड़े का ढेर

साहिया मंडी के अलावा नदी में भी लोग कूड़ा डाल रहे हैं, जिस कारण नदी में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है. जिस कारण लोगों को बीमारियों फैलने की चिंता सता रही है. कई बार स्थानीय लोगों ने कूड़ा प्रबंधन के लिए तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत करवाया. लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में रोष है.

साहिया मंडी का कूड़ा बना लोगों के लिए मुसीबत.

By

Published : Aug 3, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 2:09 PM IST

विकासनगर: एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं साहिया में इन दिनों चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट मंडी का कूड़ा लोगों की दिक्कतों को बढ़ा रहा है. वहीं, इस मामले में सीएससी प्रभारी ने मंडी समिति को जल्द कूड़ा निस्तारण के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

साहिया मंडी का कूड़ा बना लोगों के लिए मुसीबत.

साहिया मंडी के अलावा नदी में भी लोग कूड़ा डाल रहे हैं, जिस कारण नदी में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है. जिस कारण लोगों को बीमारियों फैलने की चिंता सता रही है. कई बार स्थानीय लोगों ने कूड़ा प्रबंधन के लिए तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत करवाया. लेकिन, इसके बावजूद भी साहिया क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की समस्या जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि इन दिनों कई ऐसी बीमारियां हैं, जो जल जनित होती हैं. जहां तक साहिया मंडी द्वारा अस्पताल के निकट कूड़ा फेंका जा रहा है. इसके लिए मंड़ी समिति को लिखित नोटिस दिया जाएगा. साथ ही अस्पताल के निकट कूड़ा न फेंकने की हिदायत दी है.

Last Updated : Aug 3, 2019, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details