मसूरी सिविल मार्ग को तोड़कर बनाना भूले जिम्मेदार! मसूरीःनगर पालिका मसूरी में तमाम अनियमितताओं के चलते चर्चाओं में रहता है. इसी कड़ी में मसूरी सिविल रोड को पुनर्निर्माण के नाम पर तोड़ दी गई, लेकिन तीन महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मॉल रोड पर शौचालय न होने से पर्यटक और लोग परेशान हैं.
दरअसल, उप जिला अस्पताल मसूरी के मुख्य गेट के पास सड़क पर बडे़-बडे़ गड्ढे हो गए हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं. जिससे वाहनों को नुकसान पहुंच रहा है. सड़क पर दोपहिया वाहन चालक भी अनियंत्रित हो रहे हैं. जिसमें सवार कई लोग चोटिल हो चुके हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है.
बदहाल सड़क पर हिचकोले खा रहे लोग स्थानीय लोगों की मानें तो नगर पालिका प्रशासन ने सिविल रोड को बेवजह तोड़ने का काम किया है. जबकि सड़क बिल्कुल सही थी. उनका आरोप है कि जनता की गाड़ी कमाई को ठिकाने लगाने के लिए सड़क को तोड़ दिया गया, लेकिन अब लगता है कि ठेकेदार सड़क बनाना भूल गया है. जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपए नाले खाले और सड़कों के निर्माण के लिए लगाए जा रहे हैं, लेकिन पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों की सुध नहीं ली जा रही है. मामले में पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण के लिए टेंडर लगा दिया गया है. जल्द सड़क बना दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंःमसूरी मॉल रोड के काम में देरी पर भड़के एसडीएम, कहा- सड़क की दुर्दशा पर शर्म नहीं आती
दो किलोमीटर की मॉलरोड पर एक भी शौचालय नहीं, पर्यटकों को हो रही परेशानीः मसूरी में इन दिनों मॉल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम किया जा रहा है. मॉल रोड पर हो रहे काम को लेकर लोगों और पर्यटकों को भारी दिक्कतें हो रही है. जिससे पर्यटन सीजन भी प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर 2 किलोमीटर की मॉल रोड पर एकमात्र शौचालय है, जो इन दिनों बंद पड़ा हुआ है. जिससे पर्यटकों और लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है.
मॉल रोड पर शौचालय के लिए भटक रहे पर्यटक स्थानीय निवासी ओमपाल और भीम सिंह पंवार ने बताया कि 2 किलोमीटर की मसूरी मॉल रोड पर कोई भी शौचालय नहीं है. पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है. मॉल रोड पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से शौचालय का संचालन किया जा रहा था, लेकिन वो भी पुनर्निर्माण के कारण बंद कर दिया गया है. पुराने शौचालय के बगल में एक और नया शौचालय बनाए जा रहा है, लेकिन वो भी आधा अधूरा पड़ा है.
ऐसे में एमडीडीए को नया शौचालय बनाने के बाद पुराने शौचालय का पुनर्निर्माण करवाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया. आज दोनों शौचालय बंद पड़े हुए है. मामले में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि ठेकेदार को जल्द शौचालय के निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर निर्माण में देरी होगी तो शौचालय को मरम्मत कर खुलवा दिया जाएगा. पर्यटन सीजन शुरू होने के बाद उसका पुनर्निर्माण करवाया जाएगा.