मसूरी:प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख है. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. साथ ही बारिश से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
गौर हो कि मसूरी में हो रही बारिश ने लोगों को मार्च में जनवरी माह जैसी ठंड की याद ताजा कर दी है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें पेश आ रही है. क्योंकि मसूरी में ज्यादातर स्कूल खुल चुके हैं और बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं. ऐसे में बारिश और ठंड होने से छात्र- छात्राओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-WEATHER REPORT: प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर