देहरादून: राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था इतनी बदहाल हो चुकी है कि सचिवालय और पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी भी जाम में फंसने को मजबूर है. ऐसे में सुभाष रोड पर स्थित एक नामी प्राइवेट स्कूल की पार्किंग बीच सड़क पर होने के कारण लोग जाम में फंसने को मजबूर हैं.
वीआईपी लोगों की इस परेशानी को देखते हुए सोमवार को किसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को सड़क से वाहनों को हटाया. वहीं, पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रतिबंधित स्थान पर स्कूल प्रशासन द्वारा सड़क पर पार्किंग की जा रही थी. पार्किंग के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती, जिससे आम से लेकर खास सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.