उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन महीने बाद खुले RTO कार्यालय की व्यवस्थाएं 'धड़ाम', सफाई देते नजर आए अधिकारी - देहरादून लॉकडाउन न्यूज

देहरादून आरटीओ कार्यालय तीन महीने बाद खुला, पहले दिन ही अव्यवस्थाएं भारी रहीं. आरटीओ कार्यालय का फोन खराब होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस दौरान आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई सफाई देते नजर आए.

Dehradun RTO Office
देहरादून न्यूज

By

Published : Jun 22, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 6:26 PM IST

देहरादून:करीब तीन महीने बाद आरटीओ कार्यालय में आज से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, वाहनों का पंजीकरण, फिटनेस सहित कई कार्य होने का दावा किया गया था. लेकिन आरटीओ कार्यालय के खुलने के पहले ही दिन सभी व्यवस्थाएं धड़ाम हो गईं. आरटीओ कार्यालय का फोन खराब होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पहले दिन आरटीओ कार्यालय में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. आरटीओ प्रशासन को जानकारी ही नहीं थी कि कार्यालय के जिस फोन नंबर पर लोगों को पंजीकरण कराना है, वह फोन पिछले चार महीने से खराब पड़ा है, जिस कारण लोगों का रविवार को पंजीयन नहीं हो पाया और आज पहले ही सैकड़ों की संख्या में लोग आरटीओ कार्यालय पहुंच गए गए. आरटीओ प्रशासन ने मजबूरन ऑफ लाइन ही लोगों का पंजीकरण किया. हालांकि, इस दौरान कार्यालय का फोन सही हो गया और सभी को फोन पर पंजीकरण कराने के लिए कहा गया.

तीन महीने बाद खुले RTO कार्यालय की व्यवस्थाएं 'धड़ाम'.

आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने दी सफाई

आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने सफाई देते हुए कहा कि आज पहला दिन था, जिसमें आज उनको रजिस्ट्रेशन शुरू करना था. रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय के दूरभाष पर किया जाना था, लेकिन कार्यालय का फोन खराब हो गया और 11 बजे तक सही नहीं हो पाया, जिस कारण आरटीओ कार्यालय के गेट पर 200 के करीब लोग आ गए थे, जिनका ऑफलाइन पंजीकरण किया गया.

पढ़ें- कोरोना काल में हल्द्वानी नगर निगम ने खर्चे 1 करोड़ 75 लाख, पशु-पक्षियों के खाने पर खर्च हुए 16 लाख

बता दें, आरटीओ कार्यालय में 1 दिन में 100 आवेदकों के आवेदन स्वीकार किए जाने का निर्णय लिया गया है. आवेदकों को एक दिन पहले कार्यालय के फोन नंबर 0135-27434332 पर आवेदन करने के बाद ही कार्यालय में आने के लिए समय और पंजीकरण किया जाएगा. एक दिन पहले निर्धारित संख्या पूरी होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आरटीओ कार्यालय में आवेदक सुबह 11 बजे से 2 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के 3 दिन बाद आवेदकों द्वारा दोपहर 3 से 5 तक अपने आवेदन से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 22, 2020, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details