देहरादून:पूरे विश्व को अपने चपेट में लेने वाला कोरोना वायरस के खिलाफ आज पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. वहीं सभी राज्य, शहर और गांव में इसका व्यापक असर देखने को मिला. इस दौरान लोग अपने घरों से नहीं निकले. जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सभी जगहों पर होटल, मॉल, दुकान, यातायात समेत सभी सार्वजनिक जगह बंद रहे.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपील की थी कि रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहे और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें. इसके साथ ही पीएम ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अपनी सेवा देने वाले डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए थाली, ताली और घंटी बजाने का आह्वान किया था.
देशभर के साथ उत्तराखंड में भी पीएम मोदी की अपील को जबरदस्त समर्थन मिला. देवभूमि के सभी जिलों में जनता कर्फ्यू के दौरान लोग अपने घरों से नहीं निकले. इसके साथ ही शाम 5 बजे कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अपनी सेवा देने वाले डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ताली, थाली और घंटी बजाई.
ये भी पढ़े:उत्तराखंड से राहत की खबर, 16 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव
वहीं पीएम मोदी के अपील पर देश में कई राज्यों के सीएम, विधायक, सांसद, नेता समेत कई बड़ी हस्तियों ने कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अपनी भागीदारी दिखाई. लोगों ने पीएम मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के समर्थन के साथ ही ताली और थाली बजाकर डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी के प्रति अपना आभार प्रकट किया. अब देखने वाली बात ये होगी कि कब तक इस महामारी पर काबू पाया जा सकेगा.