देहरादून:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र चौहान के नेतृत्व में सिंगल मंडी में दर्जनों लोगों ने बुधवार को रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया और रेलवे लाइन के समीप रेलवे द्वारा दीवार बनाने का विरोध दर्ज कराते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की.
रेलवे बना रहा दीवार
आप प्रवक्ता योगेंद्र चौहान का कहना है कि विगत 3 वर्षों से देहरादून के सिंगल मंडी इलाके में रेलवे लाइन के समीप विभाग दीवार बनाने का काम कर रहा है, जिसमें मानकों को पूरी तरह ताक पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि 1938 के नक्शे के मुताबिक रेलवे की जमीन पटरी के पास 80 फीट जबकि दूसरी तरफ 40 फीट है, लेकिन रेलवे 40 फीट से अधिक 60 फीट तक अपनी जमीन बताकर इस पर निर्माण कार्य करवा रहा है.
रेलवे द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य से बस्तियों का रास्ता संकरा हो गया है, जिसकी आबादी 8 से 9 हजार के आसपास है. आप प्रवक्ता का कहना है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उनके द्वारा या निर्माण कार्य रुकवाया गया था और जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया था, लेकिन आज तक इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.