मसूरीःनगर पालिका परिषद के पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है. विनोद कुमार पर महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता और जौनपुर के लोगों के लिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. इसी कड़ी में जौनपुर के लोगों ने पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार के खिलाफ मसूरी नगर पालिका के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही पालिकाध्यक्ष और एसडीएम से उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की. मामले में कोई कार्रवाई न होता देख लोगों ने माल रोड पर स्थित बैरियर को बंद कर दिया. साथ ही पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रर्दशनकारियों का कहना है कि जब तक विनोद कुमार सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तब तक माल रोड के दोनों बैरियरों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने दोनों बैरियरों के कार्यलाय में ताला भी जड़ दिया. बैरियर पर धरना प्रदर्शन करने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जौनपुर समाज के महिपाल ने कहा कि मसूरी एक परिवार है. जिसमें सभी समाज के लोग एक समानता के साथ रहते हैं, लेकिन पर्यटन प्रभारी ने क्षेत्रवाद की राजनीति कर आपस में लड़ाने का काम किया है. उन्होंने पालिका में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.