उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार के टिप्पणी से भड़के लोग, निलंबन की मांग को लेकर जोरदार प्रर्दशन - नपुर के लोगों के लिए अभद्र टिप्पणी

मसूरी नगर पालिका के पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार के टिप्पणी पर लोगों में भारी उबाल है. उन्होंने तत्काल विनोद कुमार को निलंबित करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि पर्यटन प्रभारी ने पालिका में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की है.

people protest against Vinod Kumar
पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार के टिप्पणी से भड़के लोग

By

Published : Apr 28, 2022, 10:03 PM IST

मसूरीःनगर पालिका परिषद के पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है. विनोद कुमार पर महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता और जौनपुर के लोगों के लिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. इसी कड़ी में जौनपुर के लोगों ने पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार के खिलाफ मसूरी नगर पालिका के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही पालिकाध्यक्ष और एसडीएम से उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की. मामले में कोई कार्रवाई न होता देख लोगों ने माल रोड पर स्थित बैरियर को बंद कर दिया. साथ ही पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रर्दशनकारियों का कहना है कि जब तक विनोद कुमार सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तब तक माल रोड के दोनों बैरियरों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने दोनों बैरियरों के कार्यलाय में ताला भी जड़ दिया. बैरियर पर धरना प्रदर्शन करने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जौनपुर समाज के महिपाल ने कहा कि मसूरी एक परिवार है. जिसमें सभी समाज के लोग एक समानता के साथ रहते हैं, लेकिन पर्यटन प्रभारी ने क्षेत्रवाद की राजनीति कर आपस में लड़ाने का काम किया है. उन्होंने पालिका में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता भी की है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकरन माहरा का गढ़वाल दौरा शुरू, बोले- धामी सरकार पूरी तरह से कंफ्यूज और फेल

वहीं, दूसरी ओर मसूरी नगर पालिका कर्मचारी संघ ने भी पर्यटन प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संघ के महामंत्री चंद्रप्रकाश बडोनी ने भी पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार की ओर से महिलाओं के साथ की जा रही अभद्रता को लेकर रोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने संघ को शिकायत की है कि विनोद कुमार उनके साथ अभद्रता करता आ रहा है. जिसको लेकर संघ ने भी पालिका प्रशासन को एक पत्र जारी कर विनोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि विनोद कुमार लगातार विवादों से घिरे रहे हैं. जहां पूर्व में उनकी ओर से बैरियर में कई बार लोगों से अभद्रता कर पर्यटकों के साथ मारपीट की गई. जिसको लेकर उन्होंने कई बार क्षमा भी मांगी. वहीं, एक बार फिर मसूरी नगर पालिका कर्मचारी में कार्यरत महिला कार्यरत कर्मचारियों और जौनपुर समाज के लोगों के लिए की गई अभ्रद टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details