अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा आमबाग पुरानी कालसी मोटर मार्ग विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग से आमबाग पुरानी कालसी बाजार सहित कई सरकारी कार्यालय को जोड़ने वाला मोटर मार्ग इन दिनों अपनी दशा पर आंसू बहा रहा है, जबकि ये मोटर मार्ग कई गांवों की लाइफ लाइन का काम करता है.
आमबाग पुरानी कालसी बाजार मोटर मार्ग की खस्ताहाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. इस मार्ग पर सबसे ज्यादा मुश्किलें दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ती है. बरसात में तो हालात और खराब हो जाते हैं. बावजूद इसके इस मार्ग की कोई सुध लेने वाला नहीं है. करीब एक दशक से ये मार्ग इसी हालत में पड़ा हुआ है.
पढ़ें-नैनीताल जिले में सड़कें खस्ताहाल, फतेहपुर में लोकार्पण से पहले टूटी रोड नहीं हुई ठीक, कोटाबाग मार्ग गड्ढों में तब्दील
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी मार्ग पर उपजिलाधिकारी का कार्यालय पड़ता है, उसके बाद भी इस सड़क की स्थिति नहीं सुधरी है. आए दिन मुश्किलों का सामना करते हुए लोग इस मार्ग से बाजार जाते हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग को सही किया जाए, ताकि इस क्षेत्र का भी विकास हो सके.
आमबाग पुरानी कालसी मोटर मार्ग की हालत. इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग सहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आमबाग तहसील कार्यालय को जोड़ने वाला मोटर मार्ग वास्तव में काफी खस्ताहाल है. ये मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन नहीं आता है. यह मार्ग जिला पंचायत के अधीन आता है. पूर्व में उप जिलाधिकारी ने इस मार्ग को बनाने का प्रस्ताव भेजा था. जैसे ही बजट की स्वीकृति मिलती है, उसके बाद कार्यदायी संस्था नामित की जाएगी और काम शुरू हो जाएगा.