मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में हाइड्रोलिक बैरियर हटाने की मांग तेज हो गई है. पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने झूला घर पर लगाए गए हाइड्रोलिक बैरियर को हटाने की की मांग की है. साथ ही उन्होंने ये हवाला दिया है कि हाइड्रोलिक बैरियर से माल रोड की खूबसूरती खराब हो रही है.
पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह का कहना है कि मसूरी झूलाघर पर लगाए गए हाइड्रोलिक बैरियर सड़क से लगभग डेढ़ फीट उठाकर लगाए गए हैं. जिससे स्कूली बच्चों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के चैंबर भी हाइड्रोलिक बैरियर के प्लेटफार्म से टकरा रहे हैं. इससे भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने सीएम धामी से अनुरोध किया है कि हाइड्रोलिक बैरियर के प्लेटफार्म को ठीक करवाएं या फिर उसे यहां से हटाने के लिए निर्देशित करें.