उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में स्मार्ट सिटी के अव्यवस्थित कार्यों से जनता परेशान, एमकेपी वार्ड में हुआ जमकर हंगामा - स्थानीय पार्षद ने दिया अल्टीमेटम

Uproar over negligence in smart city work देहरादून में स्मार्ट सिटी के अव्यवस्थित कार्यों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एमकेपी वार्ड 21 के लोगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल यहां के लोग एक तो पेयजल समस्या से परेशान हैं. दूसरा स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते उनके घरों में पाइप लाइन का पानी रिस कर पहुंच रहा है. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर को खुद मौके पर आना पड़ा. Dehradun Smart City News

Dehradun Smart City News
देहरादून स्मार्ट सिटी वर्क

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Oct 19, 2023, 12:26 PM IST

देहरादून में स्मार्ट सिटी के अव्यवस्थित कार्यों से जनता परेशान

देहरादून:राजधानी में स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर आम लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है. स्मार्ट सिटी के बेतरतीब कार्यों को लेकर लोग इतने परेशान हैं कि जगह-जगह पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को घेरा जा रहा है. स्मार्ट सिटी के कार्यों में लगातार हो रही लापरवाही को लेकर जहां एक तरफ विपक्ष सहित सत्ता पक्ष से नगर निगम मेयर, शहरी विकास मंत्री और स्थानीय विधायक तमाम सवाल खड़े कर चुके हैं, वहीं स्मार्ट सिटी की अनियमितताओं के चलते तमाम अधिकारियों पर भी गाज गिर चुकी है. इसके बावजूद भी स्मार्ट सिटी के कार्य में हो रही लापरवाही कम होती नजर नहीं आ रही है.

स्मार्ट सिटी के कार्यों में लापरवाही पर लोगों का हंगामा

स्थानीय पार्षद ने दिया अल्टीमेटम:इसी के चलते देहरादून के एमकेपी वार्ड 21 में स्मार्ट सिटी की कारगुजारी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. लोगों की शिकायत है कि स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते कई घरों में पिछले कई महीनों से निरंतर पानी घुस रहा है. जबकि कई महीनों से चल रही पेयजल की समस्या से आक्रोशित होकर लोग बुधवार को सड़क पर उतरने पर मजबूर हो गए. हंगामा इतना बढ़ा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर आना पड़ा.

लोगों ने धरने की दी चेतावनी

स्मार्ट सिटी के अव्यवस्थित कार्य के खिलाफ गुस्सा: जनता में स्मार्ट सिटी के ठेकेदारों द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर आक्रोश देखने को मिला. पब्लिक इतनी परेशान है कि क्षेत्र की जनता ने चेतावनी दी कि अगर पेयजल लाइन दोबारा बाधित हुई तो लोग को मजबूर होकर सड़क पर धरना देना पड़ेगा. वार्ड के पार्षद रोहन चंदेल का कहना है कि उनके द्वारा लगातार नगर निगम में शिकायत की जा रही है. स्मार्ट सिटी के लोगों को भी बार-बार कहा जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसकी वजह से पब्लिक ने हंगामा किया है.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून शहर की 'दुर्दशा', सड़कों पर चलना दुभर, ट्रैफिक पुलिस का 'ड्रोन एक्शन'

क्या बोले स्मार्ट सिटी के अधिकारी:इस पूरे मामले पर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुश का कहना है कि एमकेपी वार्ड में पिछले कई दिनों से लोगों की शिकायतें मिल रही थी. बुधवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा वहां पर जाकर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पाया गया कि पेयजल निगम द्वारा डाली जा रही पाइपलाइनों से स्थानीय लोगों को परेशानियां हो रही हैं. मौके पर पेयजल निगम के कर्मचारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: करन माहरा बोले- दून स्मार्ट सिटी के नाम पर 1537 करोड़ रुपए किए खुर्द-बुर्द, डबल इंजन लाया बर्बादी

स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुश ने बताया कि पेयजल निगम द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन में कुछ टेंपरेरी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से बाहरी पानी से स्थानीय लोगों को परेशानियां हो रही थी. साथ ही पेयजल की समस्या भी इस क्षेत्र में बनी हुई थी. इसे मौके पर जाकर पेयजल निगम के अधिकारियों कर्मचारियों से जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण कुश ने बताया कि जल्द ही इस क्षेत्र में आ रही समस्या दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: इस तरह से बनाओगे स्मार्ट सिटी...जब मंत्री ने अधिकारियों को फटकारा, दो दिन का दिया अल्टीमेटम

Last Updated : Oct 19, 2023, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details