देहरादून: लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन बीते सोमवार को प्रदेशभर में शराब की दुकानें खोल दी गयीं. इस दौरान दुकानों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली. लोग सुबह से ही दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आये. देहरादून जनपद में एक दिन में ही 1 करोड़ 34 लाख का राजस्व शराब से आया है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने ढील दे दी है. जिसके चलते बाजारों में काफी दुकानें खुल चुकी हैं. वहीं, प्रदेश में बीते सोमवार से शराब की दुकानों को भी खोल दिया गया है.
पहले दिन 1.34 करोड़ की हुई शराब की बिक्री. पढ़ें:अपने इस नए 'हथियार' से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ेगा ऋषिकेश एम्स
सोमवार से शुरू हुई नई व्यवस्था में शराब की दुकानें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खोल दी गयीं. इस दौरान भारी भीड़ होने के कारण पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. देहरादून में एक ही दिन में करीब 70 फीसदी स्टॉक की बिक्री हुई है.
देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल ने बताया कि सोमवार को देहरादून जिले में करीब 1 करोड़ 34 लाख का रेवेन्यू शराब व्यापार से अर्जित किया गया है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब की दुकानें आगे भी खुली रहेंगी. इसके अलावा उन्होंने शराब की लगातार बढ़ती खपत पर कहा कि गोदामों में पर्याप्त मात्रा में शराब मौजूद है.