ऋषिकेश: भरत विहार कॉलोनी में सरकारी भूमि पर कब्जे की मंशा भूमाफियाओं की पूरी नहीं हुई तो, उन्होंने अब अपनी गिद्ध दृष्टि नगर निगम के सार्वजनिक पार्क पर गड़ा दी है. कई बार भूमाफिया पार्क पर लगे नगर निगम के बोर्ड को उखाड़ कर कब्जा करने का प्रयास कर चुके हैं. जिसको लेकर स्थानीयों ने नगर आयुक्त को भूमाफियाओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
मामले में भरत विहार कल्याण समिति से जुड़े लोग पार्षद विकास तेवतिया के नेतृत्व में नगर आयुक्त राहुल गोयल से मुलाकात करने पहुंचे. लोगों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अवगत कराया कि कुछ लोग भरत विहार कॉलोनी के सार्वजनिक पार्क पर कब्जा करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. जबकि पार्क के अंदर नगर निगम की संपत्ति होने के दो बोर्ड भी लगे हैं. जिनको उखाड़ कर कुछ भूमाफिया लगातार कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार के शिव मंदिर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार