उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4 दिन के लिये आ रहे हैं उत्तराखंड तो नहीं होगी कोरोना टेस्ट की जरूरत, जानिए नियम - यात्रा के लिए नहीं कराना होगा कोविड टेस्ट

उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश में आने वाले ऐसे यात्रियों को अब कोविड टेस्ट कराना जरूरी नहीं होगा, जो प्रदेश में महज 3 से 4 दिनों के लिए ही आ रहे हैं.

CM Trivendra Singh Rawat
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Sep 18, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 6:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. प्रदेश में आने वाले ऐसे यात्रियों को अब कोरोना टेस्ट कराना जरूरी नहीं होगा, जो प्रदेश में केवल 3 से 4 दिनों के लिए ही आ रहे हैं. उत्तराखंड में आने के लिए कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता के चलते सरकार ने ऐसे लोगों को राहत दी है, जो उत्तराखंड में 3 से 4 दिनों के लिए आ रहे हैं. दरअसल, राज्य सरकार ने यह फैसला किया था कि उत्तराखंड में दाखिल होने वाले बाहर के यात्रियों को प्रदेश में कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा.

3 से 4 दिनों के लिये उत्तराखंड आने वालों को नहीं कराना होगा कोरोना टेस्ट.

ये भी पढ़ें:देहरादून रेलवे स्टेशन के कुली नंबर 145 की कहानी खुद की जुबानी

ऐसा नहीं करने वाले यात्रियों का बॉर्डर पर ही कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. लेकिन अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों को राहत देते हुए कहा है कि जो लोग उत्तराखंड में 3 से 4 दिनों के लिए अपने काम के सिलसिले में आ रहे हैं. ऐसे लोगों को कोरोना की जांच कराना अनिवार्य नहीं होगा. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिली है जो प्रदेश में महज कुछ दिनों के लिए अपने काम के सिलसिले में आना चाहते हैं.

Last Updated : Sep 18, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details