ऋषिकेश:उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट (ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना) अपने शुरुआती चरण में ही पचड़े में फंसता नजर आ रहा है. ढालवाला के पास वन विभाग ने मुनिकी रेती क्षेत्र में रेल लाइन निर्माण के लिए रेल विकास निगम को जो भूमि दी गई थी, उस पर कुछ लोगों ने अपना दावा ठोका है. जिसके बाद जिलाधिकारी टिहरी मंगेश घिल्डियाल ने रेल विकास निगम और वन विभाग के अधिकारियों के साथ उक्त भूमि का निरीक्षण किया.
एक तरफ जहां स्थानीय लोग रेल विकास निगम को दी गई भूमि पर अपना दावा ठोक रहे हैं. वहीं, वन विभाग का साफ कहना है कि यह भूमि उनकी है, लेकिन राजस्व विभाग ने बंदोबस्त के दौरान इस भूमि को कुछ लोगों के नाम दस्तावेजों में चढ़ा दिया था, जोकि गलत है. अब पूरा मामला डीएम टिहरी तक पहुंच गया है.