देहरादून/हरिद्वार/कालाढूंगी: देशभर में हैदराबाद प्रकरण को लेकर इंसाफ की मांग कर रहे लोगों को एनकाउंटर के बाद सुकून मिला है. खासकर महिलाएं काफी खुश हैं और तेलंगाना पुलिस की काफी तारीफ कर रही हैं. लोग अलग-अलग तरह से खुशी का इजहार कर रहे हैं. उत्तराखंड की महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने हैदराबाद पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है.
मंत्री आर्य ने कहा कि हैदराबाद की घटना के बाद देशभर में महिलाओं का मनोबल टूट रहा था. इस केस को लेकर लोगों के मन में काफी गुस्सा था. पुलिस ने लोगों के गुस्से के अनुरूप ही कार्रवाई की है. ये एनकाउंटर उन लोगों के लिए एक संदेश जो इस तरह का अपराध करते है. समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है.
पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप: उत्तराखंड के DG बोले- ऐसे मामलों में जल्द मिलना चाहिये न्याय
हैदराबाद एनकाउंटर पर उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लोगों पुलिस का ये काम स्वागत योग्य है. हैदराबाद गैंगरेप के बाद लोगों के मन में काफी गुस्सा था. वहीं, हैदराबाद एनकाउंटर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि तेलंगाना पुलिस ने देश पर लगे एक कलक को मिटाने का काम किया है. हैदराबाद गैंगरेप के बाद पूरे देश में गुस्सा का माहौल था.
हरिद्वार में खेली होली
मंत्रियों के साथ आम आदमी ने भी हैदराबाद एनकाउंटर की सराहना की है. जैसे ही लोगों के पता कि गैंगरेप के चारों आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है. उसके बाद लोगों चेहरे पर अलग की तरह की खुशी नजर आई. हरिद्वार में महिलाओं ने इस एनकाउंटर को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और होली खेली.