ऋषिकेश:कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभापति ने प्रशासन के साथ वार्ता कर चार अलग-अलग स्थानों पर सब्जियों की दुकानें लगवाने का निर्णय लिया है. ताकि एक ही स्थान पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी न हो और लोग सब्जियों और फलों की खरीदारी भी कर सकें.
इस सम्बन्ध में कृषि मंडी उत्पादन समिति ऋषिकेश और स्थानीय प्रशासन के बीच एक बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि ऋषिकेश के मुख्य बाजार में सजने वाली सब्जी मंडी अब अलग-अलग स्थानों पर लगेगी. इसके लिए चार स्थानों को चिन्हित किया गया है. चार अलग-अलग स्थानों पर सब्जी मंडी लगने के बाद लोगों की भारी भीड़ अब एक ही स्थान पर एकत्रित नहीं होगी. इसके साथ ही लोगों को आसानी से फल और सब्जियां भी मिल सकेंगी.