उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA LOCKDOWN: तीर्थनगरी में इन चार जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी - ऋषिकेश न्यूज़

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऋषिकेश सब्जी मंडी उत्पादन मंदी समिति ने सब्जी मंडी के लिए कुछ स्थानों का चयन किया है ताकि लोगों को खरीददारी में दिक्कत न हो.

rishikesh news
rishikesh news

By

Published : Mar 27, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 4:37 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभापति ने प्रशासन के साथ वार्ता कर चार अलग-अलग स्थानों पर सब्जियों की दुकानें लगवाने का निर्णय लिया है. ताकि एक ही स्थान पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी न हो और लोग सब्जियों और फलों की खरीदारी भी कर सकें.

तीर्थनगरी में इन चार जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी.

इस सम्बन्ध में कृषि मंडी उत्पादन समिति ऋषिकेश और स्थानीय प्रशासन के बीच एक बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि ऋषिकेश के मुख्य बाजार में सजने वाली सब्जी मंडी अब अलग-अलग स्थानों पर लगेगी. इसके लिए चार स्थानों को चिन्हित किया गया है. चार अलग-अलग स्थानों पर सब्जी मंडी लगने के बाद लोगों की भारी भीड़ अब एक ही स्थान पर एकत्रित नहीं होगी. इसके साथ ही लोगों को आसानी से फल और सब्जियां भी मिल सकेंगी.

ये भी पढ़े:दिल्ली में फंसे उत्तराखंडवासियों के लिए खुशखबरी, वापस लाने की तैयारियों में जुटी सरकार

ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभापति विनोद कुकरेती ने बताया कि उनके द्वारा प्रशासन के साथ वार्ता की गई है. वार्ता में निर्णय लिया गया है कि ऋषिकेश पुराना रेलवे स्टेशन, भरत मंदिर इंटर कॉलेज का मैदान, आईडीपीएल का मैदान और आईएसबीटी के पास सब्जी मंडी लगाई जाएगी. इन चारों स्थानों पर सब्जी मंडी लगने के बाद लोगों को आसानी से सब्जी उपलब्ध हो जाएगी.

Last Updated : Mar 27, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details