उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी मसूरी में नहीं गिरी बर्फ, स्थानीय लोगों में मायूसी - Heavy snowfall in Dhanaulti

दिसंबर माह में प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी का दौर जारी है. लेकिन, पहाड़ों की रानी मसूरी के लोग मायूस हैं. बात ये है कि यहां अभी तक बर्फबारी नहीं हो पाई है. ऐसे में व्यापारियों के चेहरे भी बुझे हुए हैं.

mussoorie
धनोल्टी में भारी बर्फबारी

By

Published : Dec 13, 2019, 11:16 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 11:31 PM IST

मसूरी:पर्यटक स्थल धनोल्टी में भारी बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी काफी खुश है. धनोल्टी के लाल टिब्बा सुरकंडा देवी और पारी टिब्बा के साथ आस-पास की पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन, पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी न होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है. क्योंकि बर्फबारी न होने से यहां पर्यटन पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है. हालांकि स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा जरुर ले रहे हैं.

स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने कयास लगाए है कि मसूरी में भी आगामी कुछ दिनों तक बर्फबारी हो सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी होने से मसूरी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है. वहीं, भारी बर्फबारी होने के कारण मसूरी धनोल्टी मार्ग सुआ खोली के पास लोगों के वाहनों को चलाने में खासी दिक्कतें पेश आ रही है. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहन फंसे हैं.

पहाड़ों की रानी मसूरी में नहीं गिरी बर्फ

ये भी पढ़ें;नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक के लिए रवाना हुए सीएम, मुख्य सचिव बोले- उत्तराखंड में हुआ बेहतरीन कार्य

पर्यटकों की बात करें तो प्रकृति के सौंदर्य को देखने के लिए हर व्यक्ति लालायित है कि मसूरी में बर्फबारी देखने को मिल जाए. हालांकि अभी तक बर्फबारी न होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने बर्फबारी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जिलाधिकारी के आदेश पर मसूरी और धनोल्टी मार्ग के मुख्य चौराहों पर जेसीबी लगाई गई है ताकि बर्फबारी के दौरान मार्ग बंद होने की स्थिति में मार्ग तत्काल खुलवाया जा सके. नगर पालिका प्रशासन द्वारा एतियातन मसूरी के कई मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है.

Last Updated : Dec 13, 2019, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details