मसूरी:पर्यटक स्थल धनोल्टी में भारी बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी काफी खुश है. धनोल्टी के लाल टिब्बा सुरकंडा देवी और पारी टिब्बा के साथ आस-पास की पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन, पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी न होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है. क्योंकि बर्फबारी न होने से यहां पर्यटन पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है. हालांकि स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा जरुर ले रहे हैं.
स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने कयास लगाए है कि मसूरी में भी आगामी कुछ दिनों तक बर्फबारी हो सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी होने से मसूरी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है. वहीं, भारी बर्फबारी होने के कारण मसूरी धनोल्टी मार्ग सुआ खोली के पास लोगों के वाहनों को चलाने में खासी दिक्कतें पेश आ रही है. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहन फंसे हैं.