उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेयजल निगम की योजना के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण, बजट के दुरूप्रयोग का लगाया आरोप - Vikasnagar Drinking Water Corporation

पेयजल निगम ऐसे गांव में बजट को खपाना चाह रहा है, जिस गांव में पानी की कई भी समस्या नहीं है. लोगों का कहना है कि विभाग जबरन सांठ-गांठ कर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जबरन कार्य करवाया जा रहा है.

vikasnagar
पेयजल निगम की योजना के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण

By

Published : Oct 26, 2021, 2:15 PM IST

विकासनगर: ट्यूनी तहसील क्षेत्र के अटल ग्राम पंचायत के अंतर्गत फेडिज गांव में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पेयजल योजना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. पेयजल योजना का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

पेयजल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत फेडिज गांव में करीब 27 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना प्रस्तावित है. जिसको लेकर विभाग साल 2020 और 2021 में टेंडर के लिए दो बार निविदा प्रकाशित करवा चुका है. लेकिन ग्रामीणों के विरोध और उच्च स्तर पर हुई जांच के चलते टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करना पड़ा. जिसको लेकर फेडिज कफसाड़ एसोसिएशन की अध्यक्षता डॉ. पूजा गौड ने पत्रकार वार्ता के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाये.

पेयजल निगम की योजना के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण.

पढ़ें-टिहरी झील के आसपास लगा गंदगी का अंबार, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

डॉ. पूजा गौड ने कहा की सरकारी धन की बंदरबांट के लिए जबरन इस योजना को गांव के लोगों पर थोपा जा रहा है. जबकि गांव में पेयजल और सिंचाई के पानी के लिए कोई समस्या नहीं है. जिसकी पुष्टि ग्रामीणों की शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच में हो चुकी है. लेकिन फिर भी विभाग जबरन सांठ-गांठ कर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जबरन कार्य करवाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर विभाग फिर भी मनमानी करता है तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details