विकासनगर: ट्यूनी तहसील क्षेत्र के अटल ग्राम पंचायत के अंतर्गत फेडिज गांव में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पेयजल योजना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. पेयजल योजना का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.
पेयजल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत फेडिज गांव में करीब 27 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना प्रस्तावित है. जिसको लेकर विभाग साल 2020 और 2021 में टेंडर के लिए दो बार निविदा प्रकाशित करवा चुका है. लेकिन ग्रामीणों के विरोध और उच्च स्तर पर हुई जांच के चलते टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करना पड़ा. जिसको लेकर फेडिज कफसाड़ एसोसिएशन की अध्यक्षता डॉ. पूजा गौड ने पत्रकार वार्ता के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाये.