देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के बावजूद भी तापमान पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं दिखाई दे रहा है. लोगों को अभी भी गर्मी, उमस से राहत नहीं मिल रही है. खासतौर पर देहरादून में तापमान सामान्य से ज्यादा है. बारिश से लोगों को कुछ समय के लिए फौरी तौर पर रहता तो मिल रही है लेकिन इसके बाद भी तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है.
उत्तराखंड मौसम विभाग में प्रदेश भर में कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसका असर देहरादून समेत विभिन्न जिलों में दिखाई भी दे रहा है. इस सबके बीच चिंता इस बात की है कि मानसून सीजन के आखिरी महीने में उम्मीद से कम बारिश हो रही है. तापमान भी काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. उधर राज्य भर में हो रही हल्की बूंदाबांदी से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि देहरादून समेत तमाम क्षेत्रों में तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री तक अधिक चल रहा है.