उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश के बावजूद गर्मी, उमस से नहीं मिल रही राहत, सामान्य से ऊपर चढ़ रहा पारा

heat and humidity in Dehradun उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के बावजूद भी लोगों को गर्मी, उमस से राहत नहीं मिल पा रही है. राजधानी देहरादून में बारिश के बाद भी तापमान सामान्य से ऊपर है. जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं.

rain in uttarakhand
बारिश के बावजूद गर्मी, उमस से नहीं मिल रही राहत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2023, 6:20 PM IST

बारिश के बावजूद गर्मी, उमस से नहीं मिल रही राहत

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के बावजूद भी तापमान पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं दिखाई दे रहा है. लोगों को अभी भी गर्मी, उमस से राहत नहीं मिल रही है. खासतौर पर देहरादून में तापमान सामान्य से ज्यादा है. बारिश से लोगों को कुछ समय के लिए फौरी तौर पर रहता तो मिल रही है लेकिन इसके बाद भी तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है.

उत्तराखंड मौसम विभाग में प्रदेश भर में कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसका असर देहरादून समेत विभिन्न जिलों में दिखाई भी दे रहा है. इस सबके बीच चिंता इस बात की है कि मानसून सीजन के आखिरी महीने में उम्मीद से कम बारिश हो रही है. तापमान भी काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. उधर राज्य भर में हो रही हल्की बूंदाबांदी से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि देहरादून समेत तमाम क्षेत्रों में तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री तक अधिक चल रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड के सभी जिलों में बदलेगा मौसम, 9 और 10 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी

देहरादून की बात करें तो शुक्रवार को जहां 34 डिग्री सेल्सियस के साथ तापमान 5 डिग्री तक ज्यादा था, वहीं, शनिवार को कई जगहों पर बारिश के बावजूद तापमान 30 और 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जिससे गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं. शनिवार को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. जिसके बाद तापमान कुछ कम हुआ. हालांकि, इससे भी गर्मी से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कई जगहों पर बारिश होने का अंदेशा जताया है. जिससे उम्मीद है की तापमान में गिरावट आएगी. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details