देहरादून:कोरोना वायरस को लेकर देशभर मे सतर्कता बरती जा रही है. वहीं इस बीच 31 मार्च तक प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया है. साथ ही 22 मार्च को हुए जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन का पहला दिन काफी चुनौतीपूर्ण नजर आया. पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों के हर चौराहे पर ड्यूटी को लेकर मुस्तैद दिखाई दी. इस दौरान डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने देहरादून जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले.
लॉकडाउन के बावजूद लोग भारी संख्या में सड़कों में एकत्र हो रहे हैं. वहीं, हर जगह पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. साथ ही पुलिस लोगों से घरों से बाहर न आने की अपील कर रही है. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस वाहन चालकों से पूछताछ के बाद ही वाहनों को आगे भेज रही है. कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार के आदेश को लेकर पुलिस को लोगों को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उसके बावजूद लगातार लॉकडाउन के बाद भी राजधानी देहरादून में अलग-अलग क्षेत्रों में जनता को सड़कों में नजर आई. हालांकि सड़कों पर जबरदस्ती एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले कई वाहनों को पुलिस ने सीज कर कानूनी कार्रवाई की.