उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में लॉकडाउन का पालन नहीं कर रही जनता, DIG ने दिए सख्त निर्देश - police alert due to lockdown in dehradun

कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार के आदेश को लेकर पुलिस को लोगों को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उसके बावजूद लगातार लॉकडाउन के बाद भी राजधानी देहरादून में अलग-अलग क्षेत्रों में जनता को सड़कों में नजर आई.

lockdown
लॉकडाउन

By

Published : Mar 23, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 3:28 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस को लेकर देशभर मे सतर्कता बरती जा रही है. वहीं इस बीच 31 मार्च तक प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया है. साथ ही 22 मार्च को हुए जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन का पहला दिन काफी चुनौतीपूर्ण नजर आया. पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों के हर चौराहे पर ड्यूटी को लेकर मुस्तैद दिखाई दी. इस दौरान डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने देहरादून जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले.

राजधानी में लॉकडाउन का पालन नहीं कर रही जनता.

लॉकडाउन के बावजूद लोग भारी संख्या में सड़कों में एकत्र हो रहे हैं. वहीं, हर जगह पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. साथ ही पुलिस लोगों से घरों से बाहर न आने की अपील कर रही है. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस वाहन चालकों से पूछताछ के बाद ही वाहनों को आगे भेज रही है. कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार के आदेश को लेकर पुलिस को लोगों को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उसके बावजूद लगातार लॉकडाउन के बाद भी राजधानी देहरादून में अलग-अलग क्षेत्रों में जनता को सड़कों में नजर आई. हालांकि सड़कों पर जबरदस्ती एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले कई वाहनों को पुलिस ने सीज कर कानूनी कार्रवाई की.

पढ़ें:उत्तराखंड से राहत की खबर, 16 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव

देहरादून के घंटाघर इलाके पर खुद जिलाधिकारी और देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सड़कों पर उतर कर अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों के चालकों को हिदायत देते भी नजर आए. डीआईजी जोशी ने इस मामले में अपनी सभी पुलिस टीम को साफ संकेत देते हुए निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से इधर-उधर निकलने वाले लोगों को रोका जाए और अगर कोई आदेशों का पालन नहीं करता है कि उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए.

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि आज लॉकडाउन का पहला दिन है. ऐसे में जनता को लगातार पुलिस टीमों द्वारा जागरूक किया जा रहा है. हालांकि कई जगह पुलिस को बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को समझाने में कुछ समस्या आ रही है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details