देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला हुआ है. ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना पैर पसार रहा है. सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में कोरोना की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद देहरादून की मलिन बस्तियों में घर-घर में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीज मौजूद हैं. लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और ही कोई अधिकारी यहां आ रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किसी तरह की व्यवस्थाएं इन बस्तियों में नहीं की गई हैं.
देहरादून में मलिन बस्तियों में कोरोना संक्रमण का खतरा सिर उठा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. इन बस्तियों में एक तरफ लोगों की जागरूकता को बढ़ाने की जरूरत है. तो दूसरी तरफ इन पर स्वास्थ्य विभाग को फोकस करने की भी जरूरत है. लेकिन इन बस्तियों में सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है.