उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में सोशल डिस्टेंस का फार्मूला हुआ सफल, 'रिंग' में खड़े नजर आए लोग - सोशल डिस्टेंस का फार्मूला

मसूरी में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है. सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले लोग दुकानों के बाहर बनाए गए रिंग में खड़े नजर आए. प्रशासन का मानना है कि रिंग से संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा.

social distancing in mussoorie.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुक दिखे लोग.

By

Published : Mar 26, 2020, 2:53 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरुवार को लोग जरूरत का सामान खरीदने बाहर निकले. इस दौरान दुकानों पर पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक नजर आए. सामान खरीदते वक्त लोग दुकानों के बाहर बनाए गए रिंग में खड़े होकर सामान खरीदते दिखे.

मसूरी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रिंग में खड़े हो रहे हैं लोग

मसूरी में प्रशासनिक स्तर पर भीड़ को नियंत्रित करने की खास व्यवस्था बनाई गई है. सुबह से मसूरी एसडीएम और पुलिस सड़कों पर नजर आए. घरों से बाहर सामान खरीदने निकले लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते नजर आए. सोशल डिस्पेंसिंग को लेकर पुलिस भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.

पढ़ें:'लॉकडाउन' के बीच एक तस्वीर ऐसी भी, वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम ले रही 'मित्र पुलिस'

मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और सचिव जगजीत कुकरेजा ने दुकानों में सामानों की रेट लिस्ट लगाई. इससे लोगों को सही दामों पर सामान उपलब्ध कराया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि देहरादून में थोक विक्रेताओं द्वारा सामान के रेट में काफी बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर प्रदेश सरकार और खाद्य विभाग से सामानों की दरों की मॉनीटरिंग करने की मांग भी की गई है.

मसूरी पुलिस अधिकारी सूरज कंडारी ने बताया कि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बढ़ाने के लिए सभी दुकानों और मेडिकल स्टोर पर जागरूक किया जा रहा है. सामान लेते वक्त लोगों को रिंग में खड़े होने के लिए कहा गया है, जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details