मसूरी:शहर में आजकल गुलदार और भालू का धमक देखने को मिल रही है. शनिवार देर रात कैमल बैक क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार दिखाई दिया. गुलदार ने एक कुत्ते को भी अपना निवाला बनाया है. वहीं, दूसरी ओर मसूरी टिहरी बाईपास रोड आईडीएच बिल्डिंग के समीप भालू एक घर में घुस गया. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने गुलदार और भालू की सूचना वन विभाग को दी है.
कैमल बैक रोड स्थानीय निवासी नमिता कुंमाई ने बताया घर के बाहर उनका कुत्ता था. जिसे गुलदार ने अपना निवाला बना दिया. उन्होंने कहा कैमल बैक रोड जगंल से सटा हुआ है. जिस कारण अक्सर यहां जंगली जानवर आ जाते हैं. गुलदार की धमक के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
पढ़ें-नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने तीसरे साल भी रचा इतिहास, अटल निर्मल पुरस्कार में प्रथम स्थान किया हासिल