उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी शहर में बढ़ी गुलदार और भालू की धमक, दहशत में लोग - Guldar and Bear in Mussoorie

मसूरी शहर में गुलदार और भालू की आमद होने लगी है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने गुलदार और भालू की सूचना वन विभाग को दी है.

people-are-in-panic-due-to-the-arrival-of-guldar-and-bear-in-mussoorie
मसूरी शहर में बढ़ी गुलदार और भालू की धमक

By

Published : Jan 2, 2022, 5:09 PM IST

मसूरी:शहर में आजकल गुलदार और भालू का धमक देखने को मिल रही है. शनिवार देर रात कैमल बैक क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार दिखाई दिया. गुलदार ने एक कुत्ते को भी अपना निवाला बनाया है. वहीं, दूसरी ओर मसूरी टिहरी बाईपास रोड आईडीएच बिल्डिंग के समीप भालू एक घर में घुस गया. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने गुलदार और भालू की सूचना वन विभाग को दी है.

कैमल बैक रोड स्थानीय निवासी नमिता कुंमाई ने बताया घर के बाहर उनका कुत्ता था. जिसे गुलदार ने अपना निवाला बना दिया. उन्होंने कहा कैमल बैक रोड जगंल से सटा हुआ है. जिस कारण अक्सर यहां जंगली जानवर आ जाते हैं. गुलदार की धमक के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

मसूरी शहर में बढ़ी गुलदार और भालू की धमक

पढ़ें-नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने तीसरे साल भी रचा इतिहास, अटल निर्मल पुरस्कार में प्रथम स्थान किया हासिल

वहीं, दूसरी ओर आईडीएच बिल्डिंग के पास एक भालू घर में घुस गया. जिससे क्षेत्र में रात भर हड़कंप मचा रहा. वन विभाग की टीम को भालू की सूचना दी गई. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. भालू को जंगल की ओर भगाने के लिए पटाखे और बम फोड़े गए. इतना सब करने के बाद भी वन विभाग की टीम को भालू नहीं मिला.

पढ़ें-शहीद प्रदीप थापा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, परिजनों को बंधाया ढांढस

डीएफओ मसूरी कहकंशा नसीम ने बताया गुलदार और भालू की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीमें क्षेत्रों में भेज दी गई हैं. रात को वन विभाग की टीम को क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दे दिये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details