उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जगह-जगह खुदी पड़ी हैं मसूरी की सड़कें, लोग हो रहे चोटिल, गुस्से में जनता

मसूरी की सड़कें एक निजी कंपनी के केबल बिछाने के काम के चलते जगह-जगह खुदी पड़ी हैं. वहीं लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस मामले पर नाराजगी जताई है.

Mussoorie roads are carved
खुदी पड़ी है मसूरी की सड़कें

By

Published : Mar 17, 2021, 11:24 AM IST

मसूरीःपर्यटन नगरी मसूरी के माल रोड समेत कई सड़कों पर केबल बिछाने का काम चल रहा है. जगह-जगह सड़कें खुदी होने के कारण आम लोगों और पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग और दुकानदारों ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि सड़कें खुदी होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. लोग चोटिल भी हो रहे हैं.

मसूरी की सड़कों पर चलना दूभर.

व्यवसायी सतीश ढौंडियाल का कहना है कि सभी व्यवसायी सीजन की तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन नगर पालिका ने कंपनी को रोड खोदने की अनुमति देकर लोगों के लिए परेशानी पैदा कर दी है. रोड खुदी होने से दुकानों में धूल-मिट्टी आ रही है, साथ ही सामान भी खराब हो रहा है. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भी सड़क खोदने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग को इस कार्य को पहले ही कर लेना चाहिए था.

ये भी पढ़ेंः PM WANI और मोबाइल टावर उत्सर्जन पर विशेष जागरूकता कार्यशाला

वहीं इस मामले में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह का कहना है कि इन दिनों केबल बिछाने का काम चल रहा है. जिसका पैसा नगर पालिका में जमा है. कार्यदायी संस्था को तत्काल काम तेजी से करके के निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details