देहरादून: अनलॉक के तीसरे चरण में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार रात का कर्फ्यू हटा दिया गया है. इसके साथ ही जिम को खोलने के आदेश भी दिए गए हैं. वहीं, राज्य सरकार द्वारा अभी तक अनलॉक-3 के लिए कोई विशेष गाइडलाइंस प्राप्त नहीं हुई हैं. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस के अनुसार ही राज्य में छूट दी जाएगी.
कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को शुरू करने के आदेश दे दिए हैं. ऐसे में अनलॉक के तीसरे चरण में अब स्कूल-कॉलेजों को छोड़कर रात का कर्फ्यू और जिम जैसे अन्य संस्थानों को खोलने के चलते रोजगार से जुड़े लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं, त्योहारी सीजन में शनिवार और रविवार को भी बाजारों से लेकर अन्य तरह की आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर पुलिस विभाग तैयारियों में जुटा है.