मसूरीःऐतिहासिक कैमल बैक रोड पर इन दिनों अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. यहां सड़क के दोनों ओर वाहनों को पार्क किया जा रहा है. इससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेतरतीब वाहनों की पार्किग से कई समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं. खासकर अगर इमरजेंसी में एंबुलेंस, फायर विभाग आदि के वाहनों को निकलना होगा तो उन्हें रास्ता ही नहीं मिलेगा.
बता दें कि कैमल बैक रोड पर स्थित ज्यादातर होटलों के पास अपनी पार्किंग नहीं है. होटल संचालकों की ओर से सड़क किनारे गाड़ियों को पार्क करवाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर इन दिनों इस रोड पर संत निरंकारी भवन में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आगमन पर उनके दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. वो लोग भी अपने वाहनों के साथ निरंकारी भवन पहुंच रहे हैं, और कैमल बैक रोड पर ही अपने वाहन पार्क कर रहे हैं. इससे कैमल बैक रोड पर यातायात अव्यस्थित हो गया है. लिहाजा, राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःमसूरी छावनी परिषद को इलेक्ट्रिक व्हीकल हिल स्टेशन बनाने की कवायद तेज, मिलेंगी ये सुविधाएं
स्थानीयलोगों का कहना है कि अंग्रेजों के जमाने से मसूरी की ऐतिहासिक कैमल बैक रोड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ हिमालय श्रृंखला के लिए जानी जाती है. अब स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण कैमल बैक रोड पर बेतरतीब तरीके से होटलों का निर्माण किया गया है. ज्यादातर होटलों के पास पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं है. निरंकारी भवन के पास भी सीमित पार्किंग व्यवस्था है. मसूरी में पर्यटन सीजन और सतगुरु माता सुदीक्षा जी के आगमन से काफी भीड़ है. ऐसे में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.
उनका साफतौर पर कहना है कि निरंकारी मंडल की ओर से लोगों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है, लेकिन निरंकारी मंडल खुद अनुशासनहीनता का परिचय दे रहा है. कैमल बैक रोड पर अव्यवस्थाओं के पीछे जहां होटल हैं तो निरंकारी मंडल भी इसके लिए जिम्मेदार है. ऐसे में लोगों में खासा आक्रोश है. पर्यटन स्थल पर अव्यवस्थाओं के लेकर पुलिस प्रशासन और निरंकारी मंडल के उच्चाधिकारी ध्यान देने को तैयार हैं.