डोईवाला: विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के भोगपुर से निकलने वाला महादेव नाला ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है. हर साल बारिश के दौरान नाले में पानी भर जाने की वजह से कई गांवों के संपर्क मार्ग कट जाते हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी आफत बने नाले की निकासी नहीं हो पाई है. ऐसे में परेशान ग्रामीणों ने अनशन की चेतावनी दी है.
दरअसल, डोईवाला विधानसभा सीट के भोगपुर से निकलने वाला महादेव नाला बारिश के कारण उफान पर बह रहा है. इससे पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश के दौरान महादेव नाला उफान पर बहने लगता है. इससे कई गांवों का संपर्क मार्ग कट जाते हैं. शासन-प्रशासन की ओर से महादेव नाले के लिए कोई स्थाई उपाय नहीं किए जा रहे हैं. उधर, नौकरी पर जाने वाले ग्रामीणों और स्कूली छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.