उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना महादेव नाला, स्थाई समाधान करने की मांग - डोईवाला हिंदी समाचार

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में भोगपुर से निकलने वाला महादेव नाला इन दिनों ग्रामीणों के लिए आफत बना हुआ है. ग्रामीणों ने नाले का स्थाई समाधान नहीं किए जाने पर अनशन की चेतावनी दी है.

Doiwala
बारिश के कारण उफनाया महादेव नाला

By

Published : Aug 27, 2021, 1:55 PM IST

डोईवाला: विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के भोगपुर से निकलने वाला महादेव नाला ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है. हर साल बारिश के दौरान नाले में पानी भर जाने की वजह से कई गांवों के संपर्क मार्ग कट जाते हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी आफत बने नाले की निकासी नहीं हो पाई है. ऐसे में परेशान ग्रामीणों ने अनशन की चेतावनी दी है.

दरअसल, डोईवाला विधानसभा सीट के भोगपुर से निकलने वाला महादेव नाला बारिश के कारण उफान पर बह रहा है. इससे पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश के दौरान महादेव नाला उफान पर बहने लगता है. इससे कई गांवों का संपर्क मार्ग कट जाते हैं. शासन-प्रशासन की ओर से महादेव नाले के लिए कोई स्थाई उपाय नहीं किए जा रहे हैं. उधर, नौकरी पर जाने वाले ग्रामीणों और स्कूली छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढे़ं: मसूरी-देहरादून मार्ग 12 घंटे से बंद, मलबा और बोल्डर आने से यातायात बाधित

वहीं, स्थानीय निवासी शकुंतला सिंह ने बताया कि महादेव नाला हर साल अपना रौद्र रूप दिखाता है. एक ग्रामीण महिला द्वारा पीआईएल डालने के बाद से स्थिति और भी बदतर हो गई है. हाईकोर्ट ने नाले की निकासी कर जाखन नदी में डाले जाने का आदेश भी दिया था. उसके बावजूद भी महादेव नाले का उपाय सिंचाई विभाग द्वारा नहीं किया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नाले का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया तो अनशन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details