देहरादून: मॉनसून सीजन में प्रदेश में हो रही बारिश के कारण पहाड़ी जनपदों के साथ ही मैदानी जिलों में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे राजधानी देहरादून भी अछूती नहीं है. बरसात के कारण देहरादून के घंटाघर, आईएसबीटी जैसे कई पॉश इलाकों में जलभराव हो गया है. निकासी की सुविधा न होने के कारण राजधानी की सड़कें पानी-पानी हो गई हैं. जिससे दो-पहिया वाहनों से साथ ही पैदल सफर करने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे साथ ही कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के प्रांगण में भी जलभराव होने के कारण आस-पास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
राजधानी देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटाघर में भी कुछ ये ही हालात नजर आए. यहां भी निकासी की व्यवस्था सुचारू न होने से इस कदर जलभराव हो गया है कि सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोग घंटों तक परेशान रहे. जलभराव के कारण घंटाघर के पास घंटों जाम लग रहा है. पैदल चलने वाले, दोपहिया और चौपहिया वाहनों को भी इससे खासी परेशानी हो रही है.
पढ़ें-धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार
ईटीवी भारत देहरादून के घंटाघर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. जिसमें हमने पाया कि घंटाघर से दर्शन लाल चौक तक का सड़कों पर पानी ही पानी बह रहा है. यहां नाले चोक होने की वजह से बरसात का सारा पानी सड़कों पर बह रहा था. कुछ देर की बारिश से ही सड़कों पर जलभराव हो गया. जिससे आवाजाही में लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ी. लोग पार्किंग में खड़े वाहनों तक को नहीं निकाल पा रहे थे.
पढ़ें-देहरादून: महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन