उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः कूड़े के ढेर पर बैठे 50 से ज्यादा परिवार, क्या ऐसे जीतेंगे कोरोना से 'जंग'? - कोरोना संक्रमण

मसूरी-धनौल्टी रोड लक्ष्मणपुरी के पास नगर पालिका की ओर से कूड़ा डंपिंग स्टेशन बनाया गया है, लेकिन यहां पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.

mussoorie news
मसूरी कूड़ा

By

Published : Mar 26, 2020, 9:43 PM IST

मसूरीःदेश और दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. जिसे लेकर विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. साथ ही सैनिटाजेशन और साफ सफाई की जा रही है, लेकिन मसूरी में कोरोना वायरस के संक्रमण को हल्के में लिया जा रहा है. यहां पर लक्ष्मणपुरी के पास स्थित डंपिंग स्टेशन में कई टन कूड़ा पड़ा हुआ है. जिससे लगातार गंदगी और बदबू फैल रही है. ऐसे में करीब 50 से ज्यादा परिवार की जान खतरे में है.

मसूरी में कड़े से परेशान लोग.

बता दें कि, मसूरी-धनौल्टी रोड लक्ष्मणपुरी के पास नगर पालिका की ओर कूड़ा डंपिंग स्टेशन बनाया गया है. इसके 20 मीटर की दूरी पर आईडीएच बिल्डिंग स्थित है. जहां पर 50 से ज्यादा गरीब मजदूरों का परिवार निवास कर रहा है. लेकिन बिल्डिंग के सामने पसरी गंदगी और बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

इतना ही नहीं इस डंपिंग स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर मसूरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी मौजूद है. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं, पास में ही रिहायशी इलाके और बोर्डिंग स्कूल है, लेकिन पालिका प्रशासन मामले पर गंभीर नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना से 'जंग' को नगर निगम तैयार, शहर के हर वार्ड को किया जा रहा सैनिटाइज

आईडीएच बिल्डिंग में निवास कर रहे लोगों का कहना है कि देश कोरोना वायरस से निपटने के लिए बड़े-बड़े कदम उठा रहा है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन की ओर से क्षेत्र में कूड़ा उठाने का कोई ठोस प्रबंध नहीं किया जा रहा है और न ही उनके घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. ऐसे में बदबू और गंदगी के कारण उनके बच्चे समेत खुद बीमार हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वे कई बार नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, मामले पर एसडीएम वरुण चौधरी का कहना है कि इस दिशा में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा ही कार्रवाई की जाएगी. उधर, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती जल्द डंपिंग स्टेशन को साफ करने की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details