मसूरीःदेश और दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. जिसे लेकर विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. साथ ही सैनिटाजेशन और साफ सफाई की जा रही है, लेकिन मसूरी में कोरोना वायरस के संक्रमण को हल्के में लिया जा रहा है. यहां पर लक्ष्मणपुरी के पास स्थित डंपिंग स्टेशन में कई टन कूड़ा पड़ा हुआ है. जिससे लगातार गंदगी और बदबू फैल रही है. ऐसे में करीब 50 से ज्यादा परिवार की जान खतरे में है.
बता दें कि, मसूरी-धनौल्टी रोड लक्ष्मणपुरी के पास नगर पालिका की ओर कूड़ा डंपिंग स्टेशन बनाया गया है. इसके 20 मीटर की दूरी पर आईडीएच बिल्डिंग स्थित है. जहां पर 50 से ज्यादा गरीब मजदूरों का परिवार निवास कर रहा है. लेकिन बिल्डिंग के सामने पसरी गंदगी और बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
इतना ही नहीं इस डंपिंग स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर मसूरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी मौजूद है. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं, पास में ही रिहायशी इलाके और बोर्डिंग स्कूल है, लेकिन पालिका प्रशासन मामले पर गंभीर नजर नहीं आ रहा है.