देहरादून:कोरोनाकाल में विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी. वहीं लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद मजूदरों के लौटने के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है. वहीं राजधानी देहरादून में अब स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न विकास कार्य जैसे स्मार्ट रोड, पेयजल लाइन और मल्टी यूटिलिटी बिछाने का काम रफ्तार पकड़ने लगे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्मार्ट सिटी लिमिटेड से जुड़े विभिन्न कार्यों को रफ्तार देने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से कार्यदाई संस्था को दिन के साथ ही रात में भी काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्य तेजी से रफ्तार पकड़ सकें. वहीं कार्य के चलते लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.