मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 144 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों को खोदा जा रहा है. पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़कों की मरम्मत न होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने योजना की जांच की मांग की है.
बीते दिन मसूरी कंपनी गार्डन के पास एक ट्रक सड़क धंसने के कारण अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गया, गनीमत रही कि हादसा होने से बच गया. ट्रक को जेसीबी मशीन के माध्यम से खीचकर निकाला गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है, सड़कों को बेतरतीब तरीके से खोदा जा रहा है. पेयजल लाइनों और सडकों को खोदने के समय स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं.
पढ़ें-मसूरी झूला घर निर्माण में देरी से आक्रोश, सभासद गीता कुमाई ने दी आंदोलन की चेतावनी