उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में पेयजल योजना कार्य पर उठ रहे सवाल, जांच की मांग तेज - मसूरी यमुना पेयजल योजना

मसूरी में पेयजल योजना का कार्य जारी है. वहीं पेयजल निर्माण के लिए सड़कों को जगह-जगह खोदा गया है. जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Mussoorie Yamuna Drinking Water Scheme work
मसूरी यमुना पेयजल योजना

By

Published : Jan 30, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 7:49 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 144 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों को खोदा जा रहा है. पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़कों की मरम्मत न होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने योजना की जांच की मांग की है.

बीते दिन मसूरी कंपनी गार्डन के पास एक ट्रक सड़क धंसने के कारण अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गया, गनीमत रही कि हादसा होने से बच गया. ट्रक को जेसीबी मशीन के माध्यम से खीचकर निकाला गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है, सड़कों को बेतरतीब तरीके से खोदा जा रहा है. पेयजल लाइनों और सडकों को खोदने के समय स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं.

मसूरी में पेयजल योजना कार्य पर उठ रहे सवाल.

पढ़ें-मसूरी झूला घर निर्माण में देरी से आक्रोश, सभासद गीता कुमाई ने दी आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा छोटे ठेकेदारों को पाइप लाइन बिछाने और सड़क खोदने का काम पेटी पर दिया गया है, जो मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत किये जा रहे कार्याें की जांच नहीं की गई तो आने वाले समय में लोगों को पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. उन्होंने खस्ताहाल मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है.

पढ़ें-गणेश जोशी ने किया जीत का दावा, 4 मेगा प्रोजेक्ट को पूरा करने का रखा लक्ष्य

बता दें कि हाल में ही एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल द्वारा पेयजल के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी और 15 दिनों के अंदर सभी सड़कों के निर्माण करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन जल निगम के अधिकारी एसडीएम के निर्देशों का पालन करते नहीं दिखाई दे रहे हैं. वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 30, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details