मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पर हो रहे अवैध निर्माण पर जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. जिससे अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है. जहां एक ओर अवैध निर्माण से पहाड़ों की रानी मसूरी के सौन्दर्य पर ग्रहण लग रहा है, वहीं दूसरी ओर हरे-भरे जंगल कंक्रीट में तब्दील हो रहे हैं. साथ ही अवैध निर्माण पर कार्रवाई न होने से जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठना लाजमी है.
ये भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द होने से बॉर्डर के लोगों का कारोबार हुआ प्रभावित, सता रही रोजी-रोटी की चिंता
ब्रिटिश काल से ही लोग मसूरी के सौंदर्य का दीदार करने आते हैं. लेकिन अवैध निर्माण मसूरी के नैसर्गिक सौंदर्य पर ग्रहण लगा रहा है. वर्तमान में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है. लगातार हो रहे सड़क चौड़ीकरण के चलते यहां पहाड़ दरक रहे हैं. मसूरी-देहरादून रोड पर जगह-जगह अवैध निर्माण किया जा रहा है. जिससे मसूरी की खूबसूरती पर दाग लग रहा है. वहीं अवैध निर्माण पर जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हुए हैं.