उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ती गर्मी के बीच बढ़ी घड़े की बिक्री, मिट्टी से बने बर्तन खरीदने पहुंच रहे लोग - गर्मी के कारण बढ़ी घड़े की बिक्री

डोईवाला में बढ़ती गर्मी के बीच मिट्टी से बने बर्तनों और घड़े का बाजार सजने लगा है. स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए लोग भी खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.

doiwala
बढ़ती गर्मी के बीच बढ़ी घड़े की बिक्री.

By

Published : May 23, 2020, 8:23 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:33 AM IST

डोईवाला: प्रदेश में राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन में छूट के बाद बाजारों में रौनक लौटने लगी है. वहीं, बढ़ती गर्मी के बाद डोईवाला में घड़े का बाजार भी सजने लगा है. घड़े के पानी के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.

बढ़ती गर्मी के बीच बढ़ी घड़े की बिक्री.

डोईवाला में गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजार में विभिन्न प्रकार के घड़े सजने शुरू हो गए हैं. मिट्टी से बने घड़े का पानी पीने के अनेक फायदे हैं. जिसके चलते लोग भारी संख्या में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

पढ़ें:लॉकडाउन में 24 इंस्पेक्टरों की खुली 'किस्मत' डीपीसी से प्रमोशन पाकर बने CO

ग्रामीणों का कहना है कि फ्रिज और अन्य मशीनों में रखा पानी पीने से शरीर को नुकसान पहुंचाता है. वहीं, मिट्टी से बने घड़े और सुराही में रखा पानी हमारे शरीर के लिए फायदेमंद रहता है.

दुकानदार ने बताया कि मिट्टी के घड़े में रखा गया पानी साफ और ठंडा रहता है. साथ ही पानी के साथ मिट्टी की खुश्बू भी मिलती है. उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में सभी लोग मिट्टी के बर्तन में पानी पीकर स्वास्थ रहते थे.

Last Updated : May 24, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details