उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: राजधानी में पुलिस की सख्ती लोगों पर बेअसर, आखिर कैसे सुधरेंगे हालात? - dehardun police

उत्तराखंड में लॉकडाउन के तीसरा दिन दूसरे दिन की अपेक्षा कम बेहतर आंका जा रहा है. लॉकडाउन लागू होने के बाद राजधानी देहरादून में तीसरे दिन के कर्फ्यू में पुलिस की सख्ती होने के बावजूद कुछ लोग सड़कों पर नजर आए.

dehradun news
कोरोना लॉकडाउन.

By

Published : Mar 25, 2020, 3:11 PM IST

देहरादून:कोरोना जैसी जानलेवा महामारी को लेकर उत्तराखंड में लॉकडाउन का तीसरा दिन दूसरे दिन की अपेक्षा कम बेहतर आंका जा रहा है. लॉकडाउन लागू होने के बाद राजधानी देहरादून में तीसरे दिन के कर्फ्यू में पुलिस की सख्ती होने के बावजूद कुछ लोग सड़कों पर नजर आए.

कोरोना लॉकडाउन.

हालांकि पुलिस के मुताबिक कई लोग स्वास्थ्य और आवश्यक कार्य के चलते मार्केट में आए हैं. उसके बावजूद पुलिस लगातार सख्ती करने में जुटी है. वहीं बेवजह सड़कों पर आने वाले युवकों को पुलिस सख्त चेतावनी देती दिखाई दी.

यह भी पढ़ें:कोरोना वायरसः ईटीवी भारत की पड़ताल, अनाज की नहीं कोई कमी

ईटीवी भारत संवाददाता ने तीसरे दिन कर्फ्यू के संबंध में देहरादून के घंटाघर में सड़कों पर निकलने वाली आवाजाही को लेकर पुलिस अधिकारियों से बाहर निकलने वाले लोगों के संबंध में जानने का प्रयास किया. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जबकि शहरी क्षेत्रों में अभी भी लोगों का सड़कों पर निकलना जारी है. पुलिस के मुताबिक पिछले 2 दिनों में अनावश्यक सड़कों पर निकलने वाले लगभग 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 60 से अधिक मुकदमें भी दर्ज किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details