उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे कब्जा कर दुकानदारों ने रखा बिल्डिंग मटेरियल, प्रशासन करेगा कार्रवाई - बिल्डिंग मटेरियल

श्यामपुर से लेकर ऋषिकेश तक दर्जनों ऐसे रेत-बजरी और ईंट सप्लायर हैं जिन्होंने भारी मात्रा में सड़क के किनारे बिल्डिंग मटेरियल का भंडारण किया हुआ है. जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बिल्डिंग मटेरियल से कई लोग हो चुके हैं चोटिल.

By

Published : May 9, 2019, 12:57 PM IST

Updated : May 9, 2019, 1:50 PM IST

ऋषिकेश: राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने वाले दुकानदारों ने सड़क किनारे अवैध भंडारण किया हुआ है. जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई हैं. वहीं रोड पर फैली रेत-बजरी के कारण कई स्कूली बच्चे चोटिल हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ खासा रोष है.

भंडारण से बनी रहती है जाम की स्थिति

गौर हो कि श्यामपुर से लेकर ऋषिकेश तक दर्जनों रेत-बजरी और ईंट सप्लायर हैं. जिन्होंने भारी मात्रा में सड़क के किनारे बिल्डिंग मटेरियल का भंडारण किया हुआ है. अवैध भंडारण के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे अवैध भंडारण होने के कारण कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. साथ ही कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं. वहीं स्कूली छात्रों का कहना है कि सड़क पर फैली रेत की वजह स्कूल जाते समय साइकिल फिसल जाती है और अगर तेज हवाएं चलती है तो रेत उड़कर आंखों में जाती है.

सड़क पर पड़े बिल्डिंग मटेरियल से लोगों का चलना हुआ दूभर.

कई लोग हो चुके हैं चोटिल

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसका खामियाजा लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं उपजिलाधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि श्यामपुर से लेकर आईडीपीएल तक सड़क किनारे अवैध भंडारण की बात सामने आई है. प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा.

Last Updated : May 9, 2019, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details