ऋषिकेशःगुमानीवाला के लाल बीट पानी में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट और गोविंद नगर ट्रंचिंग ग्राउंड के संबंध में पार्षद संगठन की बैठक बुलाई गई, लेकिन बैठक में गिनती भर के पार्षद ही पहुंचे. जिस पर स्थानीय लोग भड़क गए. स्थानी लोगों ने बैठक छोड़कर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उनका कहना था कि जब पार्षद संगठन से जुड़े सदस्य ही बैठक में नहीं पहुंचे तो इस बैठक का औचित्य ही क्या है?
दरअसल, पार्षद संगठन ने देहरादून रोड स्थित जय श्री फॉर्म में गुमानीवाला के लाल बीट पानी में प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट के संबंध में एक बैठक बुलाई थी. जिसमें ऋषिकेश के डंपिंग ग्राउंड की समस्या के समाधान को सुझाव लेने के लिए गोविंद नगर के लोगों को भी बुलाया गया, लेकिन बैठक में महज कुछ पार्षदों के पहुंचने से लोगों का पारा चढ़ गया.
बैठक बुलाने वाले गोविंद नगर के पार्षद अजीत सिंह गोल्डी भी खुद बैठक से नदारद रहे. इनता ही नहीं मेयर अनीता ममगाईं भी निर्धारित समय से 2 घंटे लेट पहुंचीं. जिस पर जाने माने व्यापारी बिशन खन्ना नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि जब बैठक रखने वाले पार्षद ही बैठक में नदारद हैं तो ऐसे में बैठक बुलाने का क्या औचित्य है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच धक्का मुक्की, 53 गिरफ्तार, 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज