ऋषिकेश: पौड़ी के यमकेश्वर और डाडा मंडल के हजारों लोगों को सरकार ने दीपावली के मौके पर बीन नदी पर पुल की जगह शराब के ठेके का तोहफा दिया है. जिससे क्षेत्र के ग्रामीण भड़क गए हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है यदि सरकार ने क्षेत्र में शराब के ठेके को निरस्त नहीं किया तो विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. खास बात यह है कि शराब के ठेके को खोलने की अनुमति जारी करते समय राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई. ऐसे में पार्क प्रशासन के डायरेक्टर ने ठेका निरस्त करने के लिए डीएम और आबकारी विभाग पौड़ी को पत्र लिखा है.
बता दें कि बीते पांच दशक से जनपद पौड़ी के यमकेश्वर और डाडा मंडल के हजारों ग्रामीण चीला मार्ग पर पड़ने वाली बीन नदी पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं. वहीं, आज तक ग्रामीणों का यह सपना साकार नहीं हुआ है. इसके लिए कई बार धरने प्रदर्शन तक हो चुके हैं. आलम ये है कि बरसात के दिनों में यमकेश्वर और डाडा मंडल का संपर्क पूरे राज्य से कट जाता है. ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस दीपावली पर सरकार उन्हें बीन नदी पर पुल का तोहफा जरूर देगी, लेकिन ग्रामीणों को पुल की जगह शराब का ठेका तोहफा दिया है. जिस पर ग्रामीण भड़क गए हैं.
सरकार से मांगा पुल, थमा दिया शराब का ठेका. पढ़ें-विजय दशमी: आज होगी बदरीनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा
वहीं, गंगा भोगपुर के प्रधान सतेंद्र चौधरी, युवा मंगलदल के अध्यक्ष संदीप कुमार और गंगा भोगपुर मल्ला के उपप्रधान अनिल नेगी ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत बीन नदी के पास विदेशी शराब से भरा ट्रक बिक्री के लिए खड़ा किया गया है. बताया जा रहा है कि स्थाई ठिकाना नहीं होने की वजह से मोबाइल वैन की परमिशन अनुज्ञापी को दी गई है. ग्रामीणों ने शराब के ठेके का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शराब का ट्रक क्षेत्र से नहीं हटाया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. साथ ही चुनाव में भी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के डायरेक्टर डीके सिंह ने डीएम और जिला आबकारी पौड़ी को पत्र भेजकर नियमों का हवाला दिया है. जिसमें कहा है कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में मानव गतिविधियों पर प्रतिबंध है. ऐसे में जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की अनुमति के बगैर शराब का ठेका क्षेत्र में नहीं खोला जा सकता. डायरेक्टर ने पत्र में शराब का ठेका निरस्त करने के लिए डीएम और जिला आबकारी को कहा है.
पढ़ें-हरक ने उड़ाई हरीश रावत की खिल्ली, बोले- दो सीटों से हारता तो राजनीति छोड़ देता
वहीं, गोहरी रेंज के रेंजर धीर सिंह ने बताया कि पार्क क्षेत्र में शराब के ठेके को लेकर पार्क प्रशासन से कोई भी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है. इसके बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा पाक क्षेत्र में शराब की बिक्री की जा रही है पार्क प्रशासन को जब यह सूचना मिली तो उन्होंने ट्रक को तत्काल पार्क क्षेत्र से हटाने के लिए अपने कर्मचारियों के भेजा.