देहरादून: उत्तराखंड में पेंशनर्स को शासन ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र जमा करने के लिए और मोहलत दी है. कोविड-19 के चलते पेंशनर्स को अब शासन ने अपने प्रमाण पत्र जमा करने के लिए दिसंबर तक का समय दे दिया है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए शासन ने पेंशनर्स को राहत देने से जुड़ा निर्णय लिया है. सचिव वित्त अमित नेगी ने राज्य सरकार के पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र जमा किए जाने को लेकर ढिलाई बरते जाने के आदेश जारी किए हैं.
दरअसल, राज्य सरकार के पेंशनर्स को सेवानिवृत्ति के महीने में, पारिवारिक पेंशनरों को पारिवारिक पेंशन अनुमन्य होने के महीने में, साल में एक बार सत्यापन कराने के लिए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 का प्रकोप होने के चलते पेंशनर्स को राहत दी जा रही है.