उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेंशनरों को सरकार ने दी राहत, 30 जून तक जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र - Exemption for submission of life certificate

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पेंशनरों को 30 जून तक की छूट दी गई है.

pensioners-will-be-able-to-submit-life-certificate-by-june-30
30 जून तक जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

By

Published : Apr 24, 2021, 4:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को बड़ी राहत दी है. जिसके तहत पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा किए जाने को लेकर छूट प्रदान की गई है. यानी अब 30 जून 2021 तक पेंशनर, जीवन प्रमाण पत्र की जांच करा सकेंगे. इस संबंध में सचिव अमित सिंह नेगी ने आदेश जारी कर दिये हैं.

पेंशनरों को सरकार ने दी राहत

जारी किए गए आदेश के अनुसार जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने में छूट दी गई है. अब 30 जून 2021 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कराए जा सकेंगे. दरअसल, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, ऐसे में राज्य सरकार ने पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र जमा किए जाने के संबंध में छूट दी है.

पढ़ें-राजधानी में अब रोज 10 हजार से ज्यादा होंगे RT-PCR टेस्ट, दो दिन रहेगा कर्फ्यू

पहले कोविड-19 संक्रमण के चलते फरवरी माह तक छूट प्रदान की गई थी, लेकिन कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए शासन ने जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने में छूट को 30 जून 2021 तक बढ़ाए जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details