उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली ISBT में तय समय से अधिक बस खड़ी करने पर लगेगी पेनाल्टी - दिल्ली ISBT में तय समय से अधिक बस खड़ी करने पर लगेगी पेनाल्टी

नई दिल्ली आईएसबीटी में निर्धारित समय से अधिक बसें खड़ी करने पर पेनाल्टी वसूला जाएगा.

Uttarakhand Transport Corporation
उत्तराखंड परिवहन निगम

By

Published : Sep 29, 2020, 6:19 PM IST

देहरादून: नई दिल्ली आईएसबीटी में अंतरराज्जीय बसें अब सीमित समय के लिए ही खड़ी हो सकेंगी. इसके तहत समय सीमा निर्धारित कर दी गई है. निर्धारित समय से अधिक बस खड़ी करने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी. सभी अंतरराज्जीय बसें दिल्ली आईएसबीटी में 70 मिनट तक निशुल्क खड़ी रह सकती हैं. लेकिन 70 मिनट से अधिक बसें खड़ा करने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी.

निगम द्वारा जारी पत्र.

जिसके तहत 0 से 30 मिनट के लिए 450 रुपए, 31 से 60 मिनट के लिए 550 रुपए, 61 मिनट से 120 मिनट के लिए 850 रुपए वसूला जाएगा. वहीं, 120 मिनट से अधिक समय एवं प्रवेश शुल्क की धनराशि का भुगतान किए बिना बस संचालन करने पर 1000 रुपए पेनाल्टी वसूला जाएगा.

ये भी पढ़ें:बड़ी सौगात: 6 STP परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण, जानें खासियत

उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से दिल्ली मार्ग एवं संबंधित मार्ग पर बस संचालन करने वाले सभी चालक, परिचालकों, संबंधित उपाधिकारियों और कार्मिकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि दिल्ली आईएसबीटी में बसें निर्धारित समय के अनुसार ही रूके. ताकि निगम को अतिरिक्त धनराशि पेनाल्टी के रूप में वहन न करना पड़े.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details