देहरादून: नई दिल्ली आईएसबीटी में अंतरराज्जीय बसें अब सीमित समय के लिए ही खड़ी हो सकेंगी. इसके तहत समय सीमा निर्धारित कर दी गई है. निर्धारित समय से अधिक बस खड़ी करने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी. सभी अंतरराज्जीय बसें दिल्ली आईएसबीटी में 70 मिनट तक निशुल्क खड़ी रह सकती हैं. लेकिन 70 मिनट से अधिक बसें खड़ा करने पर पेनाल्टी लगाई जाएगी.
जिसके तहत 0 से 30 मिनट के लिए 450 रुपए, 31 से 60 मिनट के लिए 550 रुपए, 61 मिनट से 120 मिनट के लिए 850 रुपए वसूला जाएगा. वहीं, 120 मिनट से अधिक समय एवं प्रवेश शुल्क की धनराशि का भुगतान किए बिना बस संचालन करने पर 1000 रुपए पेनाल्टी वसूला जाएगा.