देहरादूनः बिहार के मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिलों में चमकी बुखार से लगातार बच्चों की मौतें हो रही है. इसे देखते हुए अब उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. बीमारी की आशंका के मद्देनजर दून मेडिकल कॉलेज में करीब एक दर्जन बाल रोग विशेषज्ञों को तैनात किया गया है, जो विशेष निगरानी रख रहे हैं.
चमकी बुखार को लेकर अलर्ट पर दून मेडिकल कॉलेज.
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में लगातार चमकी बुखार से 180 बच्चों की मौत हो चुकी है. चमकी बुखार से कई बच्चे ग्रसित हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बच्चों की हो रही मौतों के बाद उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में दून मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विशेषज्ञ विशेष निगरानी रख रहे हैं.
ये भी पढे़ंःमशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ
दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एनएस खत्री का कहना है कि दून अस्पताल किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चमकी बुखार की आशंका को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. हालांकि उत्तराखंड इंसेफेलाइटिस एरिया के तहत नहीं आता है, लेकिन किसी भी प्रकार के मामले अस्पताल में आते हैं तो बच्चों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि बच्चों का इलाज करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा बाल रोग विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं. डॉक्टरों की जरूरत के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए हायर अथॉरिटी को सूचित किया गया है. साथ ही कहा कि सभी डॉक्टर पूरी तरह से तैयार हैं. कोई भी बच्चा इस बीमारी से ग्रसित होकर यहां आता है तो डॉक्टर पूरी तरह से इलाज करने में सक्षम हैं.