देहरादूनःउत्तराखंड में विभागों के स्तर पर विभिन्न पदों को लेकर खींचतान हमेशा दिखाई देती है. इस बार भी विभागों में मौजूद उन पदों को लेकर चर्चा है, जिन पर पीसीएस स्तर के अधिकारी तैनात किए जाते हैं. विभागीय स्तर पर इन पदों को प्रमोशन के आधार पर भरने की मांग की जा रही है. लिहाजा, राज्य में विभिन्न पदों पर पीसीएस अफसरों को तगड़ा झटका लग सकता है. हालांकि, पीसीएस अधिकारियों ने भी इस बाबत शासन में उच्च स्तर पर अपना प्रत्यावेदन दे दिया है.
प्रांतीय सिविल सेवा से जुड़े अधिकारी किसी भी राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. राज्य में शासन से लेकर जिलों तक में इनके लिए अलग-अलग पद मौजूद हैं. वैसे तो विभिन्न पदों को लेकर विभागीय स्तर पर भुगतान अक्सर दिखाई देती है, लेकिन इस बार उन पदों पर नूरा कुश्ती शुरू हो चुकी है. जिनमें पीसीएस स्तर के अधिकारी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
दरअसल, विभागीय स्तर पर राज्य के कई पदों को लेकर यह डिमांड की गई है कि विभाग में मौजूद उच्च स्तर के पदों को प्रमोशन के तहत विभागीय रखा जाए. ये वे पद हैं, जिनमें अभी प्रांतीय सिविल सेवा के अधिकारी काम कर रहे हैं. खबर है कि विभागों के स्तर पर की जा रही इस मांग के आधार पर पीसीएस अधिकारियों को भी तगड़ा झटका देने की तैयारी कर ली गई है. हालांकि, इन स्थितियों को देखते हुए पीसीएस अफसरों ने भी अपने पक्ष को मजबूत करते हुए शासन स्तर पर प्रत्यावेदन दे दिया है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में हिल अलाउंस पर मौज काट रहे मैदानी अफसर, सचिवालय में बैठे अधिकारी भी भत्ते के हकदार