उत्तराखंड

uttarakhand

New appointment: बागेश्वर में कई दिनों से खाली था अपर जिलाधिकारी का पद, इस अफसर को मिली तैनाती

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 2:46 PM IST

Additional District Magistrate of Bageshwar बागेश्वर को नया अपर जिलाधिकारी मिल गया है. दरअसल 11 सितंबर से बागेश्वर में एडीएम का पद खाली चल रहा था. तब अपर जिलाधिकारी चंद्रलाल इमलाल को उनके पद से हटा दिया गया था. कौन बना बागेश्वर का नया ADM पढ़िए इस खबर में.

Additional District Magistrate of Bageshwar
बागेश्वर एडीएम

देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में अपर जिलाधिकारी के खाली चल रहे पद पर आखिरकार नई तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव के बाद से ही यह पद खाली चल रहा था. अब उधमसिंह नगर जिले में तैनात पीसीएस अधिकारी को बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है.

बागेश्वर में नए अपर जिलाधिकारी की नियुक्ति: उत्तराखंड शासन में कार्मिक विभाग ने स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए बागेश्वर में अपर जिलाधिकारी पद पर नई तैनाती की है. आपको बता दें कि बागेश्वर में विधानसभा सीट के उपचुनाव के बाद अपर जिलाधिकारी और एसडीएम को हटाने के आदेश दिए गए थे. शासन में कार्मिक विभाग ने 11 सितंबर को इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए अपर जिलाधिकारी चंद्रलाल इमलाल को हटा दिया था. बताया जा रहा था कि चंद्रलाल को वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही के कारण हटाने के आदेश हुए थे. खास बात यह है कि 11 सितंबर को हुए आदेश के बाद से ही यह पद खाली चल रहा था. जिस पर अब कार्मिक विभाग ने पीसीएस अधिकारी नारायण सिंह नबियाल को जिम्मेदारी दे दी है.

नारायण सिंह नबियाल को नई जिम्मेदारी: अब तक नारायण सिंह नबियाल सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी देख रहे थे. पिछले कई सालों से वह उधमसिंह नगर जिले में ही विभिन्न पदों पर तैनात थे. ऐसे में उनके स्थानांतरण को लेकर भी संभावनाएं व्यक्त की जा रही थी. लिहाजा बागेश्वर में अपर जिलाधिकारी पद के खाली होने के सापेक्ष में नारायण सिंह नबियाल को अपर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दे दी गई है.

लोकसभा चुनाव से पहले जिलों में हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल: फिलहाल राज्य में जिला स्तर पर कई दूसरे बदलाव को लेकर भी चर्चा चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि विभिन्न जिलों में लोकसभा चुनाव से पहले बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए सरकार की तरफ से कसरत की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में तैनात दो पीसीएस अफसरों पर गिरी गाज, कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय में किया गया अटैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details