देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में अपर जिलाधिकारी के खाली चल रहे पद पर आखिरकार नई तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव के बाद से ही यह पद खाली चल रहा था. अब उधमसिंह नगर जिले में तैनात पीसीएस अधिकारी को बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है.
बागेश्वर में नए अपर जिलाधिकारी की नियुक्ति: उत्तराखंड शासन में कार्मिक विभाग ने स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए बागेश्वर में अपर जिलाधिकारी पद पर नई तैनाती की है. आपको बता दें कि बागेश्वर में विधानसभा सीट के उपचुनाव के बाद अपर जिलाधिकारी और एसडीएम को हटाने के आदेश दिए गए थे. शासन में कार्मिक विभाग ने 11 सितंबर को इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए अपर जिलाधिकारी चंद्रलाल इमलाल को हटा दिया था. बताया जा रहा था कि चंद्रलाल को वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही के कारण हटाने के आदेश हुए थे. खास बात यह है कि 11 सितंबर को हुए आदेश के बाद से ही यह पद खाली चल रहा था. जिस पर अब कार्मिक विभाग ने पीसीएस अधिकारी नारायण सिंह नबियाल को जिम्मेदारी दे दी है.