उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Oct 13, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 2:22 PM IST

ETV Bharat / state

आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, सीडीओ चमोली बनाए गए ललित नारायण मिश्र

उत्तराखंड शासन ने प्रशासन स्तर पर दो अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें एक आईएएस और दूसरा पीसीएस है. आईएएस वरुण चौधरी से मुख्य विकास अधिकारी चमोली की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. उनकी जगह पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्र को मुख्य विकास अधिकारी चमोली बनाया गया है.

pcs
pcs

देहरादून:उत्तराखंड शासन से एक आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. आईएएस वरुण चौधरी को चमोली में मुख्य विकास अधिकारी से हटाकर फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है. वहीं, पीसीएस अफसर ललित नारायण मिश्रा की मौजूदा जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है.

संयुक्त सचिव श्याम सिंह के पत्र से इन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें आईएएस अधिकारी वरुण चौधरी जो अब तक चमोली में मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे थे, उन्हें इस जिम्मेदारी से हटाते हुए फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है.
पढ़ें-Kunda Firing: मुरादाबाद के DIG माथुर बोले- हमारे पांच सिपाही घायल, SOG इंस्पेक्टर समेत दो लापता

इस दौरान वरुण चौधरी राजस्व परिषद के कार्यालय में सम्बद्ध रहेंगे. उधर पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्रा को उधमसिंह नगर में एडीएम पद से हटाते हुए अब उन्हें नई जिम्मेदारी चमोली में मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर दी गई है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details