उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद रहीं मनोरमा शर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पीसीसी चीफ, आशा बोलीं- दुर्भाग्य की बात - पूर्व मेयर मनोरमा शर्मा के पुण्यतिथि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे प्रीतम सिंह

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के पूर्व मेयर मनोरमा शर्मा के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल न होने पर परिजन नाराज नजर आए.

मनोरमा शर्मा
मनोरमा शर्मा

By

Published : Feb 18, 2020, 5:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और देहरादून की पूर्व मेयर रहीं मनोरमा शर्मा डोबरियाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर आज राजधानी में मनोरमा डोबरियाल शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत राजधानी के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. हालांकि वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के कार्यक्रम में शामिल न होने पर पूर्व मेयर मनोरमा शर्मा के परिजनों में नाराजगी भी नजर आई.

मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मेयर मनोरमा शर्मा डोबरियाल की बहू आशा ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उन्होंने बड़ी उम्मीदों से 10 दिन पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन यह कांग्रेस पार्टी के लिए दुर्भाग्य की बात है कि अपनी ही पार्टी की एक वरिष्ठ नेत्री के पुण्यतिथि कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शामिल नहीं हुए.

मनोरमा शर्मा डोबरियाल की 5वी पुण्यतिथि में नहीं पहुंचे प्रीतम.

पढ़ेंः उत्तराखंडः राज्य गठन से अबतक जन-अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा बजट सत्र, जानिए क्यों ?

वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों पर भी विचार विमर्श किया गया. आशा शर्मा ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे विभिन्न विकास कार्यों से आसपास के गांवों को भी जोड़ा जाना चाहिए. यदि गांव इसी तरह विकास की दौड़ में पिछड़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब गांव पूरी तरह से खाली हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details