विकासनगरःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज विकासनगर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक टीएसआर का फिल्म फ्लॉप और दूसरे टीएसआर का ट्रेलर जारी है. जो आगे नहीं चलेगा. हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विवादित बयान देकर उत्तराखंड की छवि को विश्वभर में धूमिल किया है.