भराड़ीसैण:गैरसैंण विधानसभा सत्र स्थगित हो चुका है. अब 25 मार्च को देहरादून में सत्र को आगे बढ़ाया जाएगा. पांच दिनों तक गैरसैंण में आयोजित हुए विधानसभा सत्र में विपक्षी विधायकों ने जनता से जुड़े कई मुद्दों को सदन में उठाया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन के साथ ही जनता से सरोकार रखने वाले तमाम मुद्दों को विपक्ष के सभी विधायकों ने एकजुट होकर सदन में उठाया.
ईटीवी भारत से बातचीत में प्रीतम सिंह ने कहा कि विकास के मुद्दों पर विपक्षी विधायकों ने सदन में सरकार की घेराबंदी करते हुए तीखे तेवर अख्तियार किए. प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है.
प्रीतम सिंह ने सत्र के दौरान सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के चौथे और पांचवें दिन के दौरान न सिर्फ विधायक बल्कि सत्ता पक्ष के सीनियर नेता और कैबिनेट मंत्री भी सदन से नदारद दिखे. इससे सदन के प्रति सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े होते हैं.