देहरादून: प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस के वर्चुअल सम्मेलन को फ्लॉप शो करार दिया है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने इस मामले पर उसकी नकल की है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्चुअल सम्मेलनों के माध्यम से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और जनता को भाजपा की विफलताओं का पर्दाफाश कर रही है, इससे भाजपा में घबराहट उत्पन्न हो गई है. यही कारण है कि भाजपा के नेता पहले दिन से ही कांग्रेस की वर्चुअल सम्मेलन पर प्रतिक्रिया देने के लिए मैदान में उतर गए हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी में कांग्रेस अपने साथियों से संवाद स्थापित कर रही है, लेकिन सरकार देश और प्रदेश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रही है. कांग्रेस पर नकल करने का आरोप लगाने वाली भाजपा सीधे वर्चुअल रैलियों में मस्त है. ऐसे में प्रश्न तो उठेंगे ही. उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता में बैठे हैं, उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. क्योंकि सरकार के सामने भारत चीन सीमा तनाव, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों, देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों जैसी चुनौतियां हैं, पर सरकार उन सब विषयों पर बात करने को तैयार नहीं है.